हम परदेसी लोगों को तब देश की याद सताती हा
बारिश जब बरसे हे रिम झिम होता है मान बेक़ाबू
मिट्टि से आने लगती हा सोंधी सोंधी सी खुश्बू
सावन भादों की ऋतु में जब कोयल गीत सुनाती हे
हम परदेसी लोगों को तब देश की याद सताती हे
सावन के वो झूले जिन पेर सखियाँ झूला करती थी
प्यारे प्यारे मौसम थे वो और नज़ारे थे रंगीन
रात दीयों से दीवाली जब रौशण हो जाती हे
हम परदेसी लोगों को तब देश की याद सताती हा
मंदिर से “हरी ओम” का नारा आकेर हमें जागता था
गुरु दुवरे के दुवार पे कोइ, चर्च में कोइ जाता था
जब आवाज़ अज़ान की आ कर कानों से टकराती हे
हम परदेसी लोगों को तब देश की याद सताती हा
बुरफ की चादर में लिप्टी थी देश की हर सूंदर वादी
रंग बिरंगे चंचल फोलों से महकी थी हर क्यारी
आज भी जब फोलों की खुश्बू तंन-मॅन को महकाती हे
हम परदेसी लोगों को तब देश की याद सताती हा
कैसे भूलें मा-बाबा को सूब कुछ उनसे पाया हे
भाई का हाथ भी याद आता हे राखी बिन जो सूना हे
जब अपनों का ज़िक्र चले जब अपनों की बात आती हे
हम परदेसी लोगों को तब देश की याद सताती हा
अपने देश को लौट के जाएँ दिल में यही तामना हे
अये परदेस में रहने वालों अपना देश फिर अपना हे
अपने देश की कोइ भी चीज़ जब अपने हाथ में आती हे
हम परदेसी लोगों को तब देश की याद सताती हा
No comments:
Post a Comment