चाँद तारों में लपेट कर
बहारों में महक भर कर
मुहाबत ने आज दिलबर
कैसा संदेशा भेजा है
पढ़ के चूम लेती हूँ
चूम के पढ़ लेती हूँ
राहों में पलकें बिछाकर
उमीदों के चिराग जलाकर
दिल में सनम के हलचल मचाकर
आँखों में कैसा ख्वाब भेजा है
देख के जाग जाती हूँ
जाग के देख लेती हूँ
आवाज़ की मीठी सरगम सजाकर
बोलों की मीठी धुन बना कर
टन पर मेरे जानम
लिखकर गीतों का कैसा पैगाम भेजा है
सून के डूब जाती हूँ
डूब के सुनती जाती हूँ
मेहन्दी हाथों पर लगवाकर
लाल जोड़ा पहनावाकर
हाथ में चूड़ी, माथे बिंदिया
आज यह कैसा शिणगार भेजा है
शर्मा के आईना देख लेती हूँ
आईना देख के शरमाती हूँ
आज क्या बात है किस के पास जाती हूँ
आज क्या बात है किसी को पास पाती हूँ
No comments:
Post a Comment