Thursday, November 20, 2008

तुम्हारी कसम मैं नहीं जानती

ज़ीवन किस मोड़ पर ले जा रहा है नहीं जानती
एक सपना आंखों में भर कर चल पड़ी हूं
मन्ज़िल कहां है क्या है ठिकाना? नहीं जानती.

चाहत की सीड़ी पर पांव तो रख दिये हैं
सुनहरे रंग कि चुनर ओड़ ली है सनम
किस्मत मुझे कहं कहां ले जायेगी? नहीं जानती.

सावन के झूले सजा लिये हैं पेड़ों पर
बारिष की बूंदे तन को भिगो रही हैं
तमन्नायें पूरी भी होंगी? नहीं जानती.

पलकों में तुमको बसा लिया है जानम
प्यार में खुद को डुबो दिया है सनम
ज़िन्दगी की ये शाम क्या हसीन होगी? नहीं जानती

छोटा सा घरोंदा बना लिया है तेरे संग
ख़्वाबों की नाव उतार दी है समुन्दर में
सहिल पा भी जाऊंगि कभी? नहीं जानती

आंखें बहुत छोटी हैं सपने बहुत बड़े
सोचती हूं आंखों में इनको भरे भरे .
ये सच है क्या सोचती हूं नहीं जानती

कौन बड़ा है नीरा का नीर या सपनो की तहरीर
कौन ज़्यादा है कौन कम नहीं जानती
तुम्हारी कसम मैं नहीं जानती

8 comments:

mehek said...

bahut khub sundar bhav

परमजीत सिहँ बाली said...

सुन्दर रचना है।बधाई।

शोभा said...

चाहत की सीड़ी पर पांव तो रख दिये हैं
सुनहरे रंग कि चुनर ओड़ ली है सनम
किस्मत मुझे कहं कहां ले जायेगी? नहीं जानती.

सावन के झूले सजा लिये हैं पेड़ों पर
बारिष की बूंदे तन को भिगो रही हैं
तमन्नायें पूरी भी होंगी? नहीं जानती.
कल्पनाएँ सुन्दर हैं, तारीफ कैसे करूँ नहीं जानती ः)

नीरज गोस्वामी said...

कौन बड़ा है नीरा का नीर या सपनो की तहरीर
कौन ज़्यादा है कौन कम नहीं जानती
सच कहा है भला कौन जान सकता है....बहुत भाव पूर्ण रचना....
नीरज

"Nira" said...

mehak ji

aapko pasand aaye bhav
shukriya

"Nira" said...

paramjit ji
bahut bahut shukriya

"Nira" said...

चाहत की सीड़ी पर पांव तो रख दिये हैं
सुनहरे रंग कि चुनर ओड़ ली है सनम
किस्मत मुझे कहं कहां ले जायेगी? नहीं जानती.

सावन के झूले सजा लिये हैं पेड़ों पर
बारिष की बूंदे तन को भिगो रही हैं
तमन्नायें पूरी भी होंगी? नहीं जानती.
कल्पनाएँ सुन्दर हैं, तारीफ कैसे करूँ नहीं जानती ः)

shobha ji
aapko yahan dekh kar bahut acha laga,
yunhi saath deti rahiyega, muje acha lagega
shukriya

"Nira" said...

कौन बड़ा है नीरा का नीर या सपनो की तहरीर
कौन ज़्यादा है कौन कम नहीं जानती
सच कहा है भला कौन जान सकता है....बहुत भाव पूर्ण रचना....
नीरज

neeraj ji
aapka bahut bahut shukriya
aapko kavita ke bhav pasand aaye.

nira